
सादाबाद 02 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना सादाबाद की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम ने मानवीय संवेदनशीलता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई और उसके पास से मिले 2.5 लाख रुपये नगद व मोटरसाइकिल को सुरक्षित रूप से परिजनों को सुपुर्द किया। 2 अक्टूबर को गुरसौटी बम्बा के पास गश्त के दौरान टीम को सड़क किनारे नशे की हालत में एक युवक अचेत अवस्था में मिला। पुलिस टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल भिजवाया और उसके पास से मिले बैग की जांच की। बैग में लगभग ढाई लाख रुपये नगद मिले, जबकि पास ही मोटरसाइकिल खड़ी थी। टीम ने युवक की पहचान कर उसके परिजनों से संपर्क साधा और मौके पर बुलाकर सुरक्षित रूप से युवक, उसकी नकदी और मोटरसाइकिल सुपुर्द की। मिशन शक्ति टीम की तत्परता और संवेदनशीलता से एक बड़ी अनहोनी टल गई और लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ। स्थानीय नागरिकों और परिवारीजनों ने पुलिस टीम की ईमानदारी और मानवीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।














