
हाथरस 02 अक्टूबर । मिशन शक्ति टीम, एसओजी टीम और थाना हसायन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शातिर वाहन चोर व 25 हजार रुपये के इनामी पंकज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी पंकज गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार पंकज पुत्र तेज सिंह निवासी बस्तोई, थाना हसायन के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई हुई। एएसपी के निर्देशन और सीओ सिकन्द्राराऊ के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने ग्राम जाऊ मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा। ज्ञात हो कि 4 अगस्त 2025 को एसओजी व हसायन पुलिस ने आरोपी पंकज के दो साथियों अमित और बॉबी को गिरफ्तार कर चोरी की 5 बाइकें बरामद की थीं। इसके बाद से पंकज फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पंकज के खिलाफ चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी धीरज गौतम, थाना प्रभारी हसायन ललित कुमार, उपनिरीक्षक श्रीचन्द्र सोम, महिला कॉन्स्टेबल रुचि व रीना शामिल रहीं।












