
हाथरस 02 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (2 अक्टूबर) के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में सेवा पखवाड़े के तहत गांधी पार्क में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सफाई कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में हाथरस जनपद में भी प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सेवा कार्यों में सक्रिय हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर चौधरी ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है” और इसी भावना के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसके अतिरिक्त भाजपा जिला कार्यालय पर भी जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में गांधी जी एवं शास्त्री जी की छवियों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भोला सिंह रावत, हरीश सेंगर, भूपेंद्र कौशिक, सभासद सुंदरम शर्मा, सभासद अनुपम शर्मा, राजकुमार जैन, जितेंद्र अग्निहोत्री, प्रदीप सिंह, सोनिया नारंग, कपिल खुराना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।














