
हाथरस 01 अक्टूबर । आयकर कार्यालय हाथरस में तैनात आयकर अधिकारी श्री आशीष सक्सेना जी का स्थानांतरण मथुरा आयकर विभाग के लिए हो गया है उनके स्थान पर आगरा से श्री सुधीर कुमार आयकर अधिकारी ने कार्यभार संभाला लिया इस अवसर पर आयकर विभाग हाथरस में आयकर स्टाफ की ओर से आयकर अधिकारी को विदाई तथा नए आयकर अधिकारी का स्वागत किया इस अवसर पर आयकर अधिकारी श्री आशीष सक्सेनाजी नए आयकर अधिकारी श्री सुधीर कुमार जी को माल्यार्पण कर दुपट्टा पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया इस अवसर पर आयकर अधिकारी श्री आशीष सक्सेना जी ने कहा कि सदैव मैंने प्राथमिकता अधिवक्ताओं के साथ रहते हुए सभी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास किया यदि किसी त्रुटि रह गई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं सदैव भी मुझे अपने कार्यकाल के दौरान सभी अधिवक्ताओं व करदाताओं एवं समस्त स्टाफ का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ इसके लिए मैं हाथरस के करदाताओं और अधिवक्ताओं वह समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं तथा इस अवसर पर नए आयकर अधिकारी श्री सुधीर कुमार जी ने भी कहा कि मैं भी अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करूंगा अगर अधिवक्ता करदाताओं का पूरा सहयोग मिलता रहा तो मैं भी आशीष सक्सेना जी की तरह काम कर काम करने का पूरा प्रयास करूंगा इस अवसर पर आयकर विभाग की ओर से आयकर अधिकारी श्रीमती रंजना अग्रवाल तथा आयकर निरीक्षक प्रशांत गहलोत ,कर सहायक तेज प्रकाश मीणा, पूनम बघेल , प्रमोद कुमार तथा मनीष टालीवाल CA , विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट, आदि उपस्थित थे














