
हाथरस 01 अक्टूबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चुर्सेन में नवरात्रि के पावन पर्व पर माता दुर्गा की झांकी का आयोजन वार्ष्णेय व कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा किया गया। माता के भक्ति गीतों के साथ गांव में झांकी निकाली जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के एक समुदाय के लोग यहां पर आ गए और गाली-गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने पथराव कर दिया। जिससे झांकी में शामिल महिला-पुरुषों में अफरातफरी मच गई। हंगामा होने पर लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं काफी संख्या में लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे। इस बात की जानकारी होने पर सीओ सादाबाद भी दल-बल के साथ चुर्सेन पहुंच गए। यहां पर हुई मारपीट में आशुतोष, प्रशांत गुप्ता, प्रेमचंद्र, इंद्रपाल घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














