
सादाबाद 01 अक्टूबर । क्षेत्र में बुधवार तड़के हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अगेती आलू और हाल ही में रोपी गई हरी सब्जियों की फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका है। खेतों में पानी भर जाने से आलू की फसल बर्बाद हो गई है, जिसका सीधा असर ये होगा दोबारा बुवाई करनी पड़ेगी। इसके अलावा, करेला, तोरई, पालक और मेथी जैसी सब्जियों की कोमल बीज पानी में डूबने से सडने लगा हैं। किसान सुबह से ही खेतों से जमा पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं ताकि फसलों को बचाया जा सके। किसानों के अनुसार, अगेती आलू की बुवाई अभी दो दिन पहले ही की गई थी, जबकि सब्जियों की पौध बढ़वार की अवस्था में थी। ऐसे में जलभराव से होने वाला नुकसान और भी गंभीर हो सकता है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। कृषि विभाग की टीमों द्वारा जल्द से जल्द नुकसान का आकलन किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनमें रमेश चंद्र, डोरी लाल और किशन सिंह जैसे दर्जनों किसान शामिल हैं।














