
हाथरस 01 अक्टूबर । महानवमी के अवसर पर समाज कल्याण एवं शांति संगठन स्वापो ट्रस्ट द्वारा जलेसर रोड स्थित रावत सेवा संस्थान में कन्याओं का फल, मिष्ठान, बिस्किट, फ्रूटी आदि द्वारा कन्या लांगुरा पूजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी ने उपस्थित दिव्यांग बालकों को कॉपी पेंसिल मिष्ठान फल आदि वितरित कर उनके कुशल क्षेम जाना गया तथा सेवा की गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल अग्रवाल , आगामी अध्यक्ष सुनील बर्मन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रवि वार्ष्णेय, संरक्षक विजय कृष्ण गर्ग , निशांत अग्रवाल, गोपाल वार्ष्णेय आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के आचार्य डॉक्टर सुमित कपूर भी उपस्थित रहे। रावत सेवा संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एम एम रावत द्वारा स्वापो की सराहना की।














