हाथरस 30 सितम्बर । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जैपाल सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आगरा खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण (De-Novo) अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत आज सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया, 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को समाचार पत्रों में प्रथम और द्वितीय पुनर्प्रकाशन किया जाएगा। फार्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर है। 20 नवंबर तक पांडुलिपियों की तैयारी और निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाएगा। 25 नवंबर को नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन होगा और 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। दावों और आपत्तियों का निस्तारण 25 दिसंबर तक होगा और अंतिम निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण प्रक्रिया के लिए पदाविहित अधिकारी/अतिरिक्त पदाविहित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो प्रतिदिन अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर आवेदन पत्रों और दस्तावेज़ों का नियमानुसार सत्यापन करेंगे। स्नातक निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रारूप 18 का उपयोग किया जाएगा और आवेदक को अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 से तीन वर्ष पूर्व स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शिक्षक निर्वाचक नामावली में प्रारूप 19 का प्रयोग किया जाएगा, जिसमें आवेदक को किसी शिक्षण संस्थान में कम से कम तीन वर्ष से कार्यरत होना चाहिए और संबंधित संस्थान के प्रमुख द्वारा प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन प्रक्रिया के संबंध में बताया गया कि व्यक्तिगत रूप से या डाक से भेजे गए आवेदन पत्रों को ही स्वीकार किया जाएगा। बड़ी संख्या में (बल्क) भेजे गए आवेदन पत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा।