हाथरस 30 सितम्बर । निस्वार्थ सेवा संस्थान ने समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ग्राम शाहपुर कलां स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए एक एलईडी टीवी भेंट किया। इस प्रयास का उद्देश्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे और बच्चों को एलईडी टीवी सौंपा। बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। उनकी आँखों की चमक इस बात का संकेत थी कि शिक्षा के इस नए साधन ने उन्हें भविष्य के प्रति और अधिक उत्साहित कर दिया है।
संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि “हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा आधुनिक शिक्षा से लाभान्वित हो और समाज की मुख्यधारा से जुड़े।”आज के समय में शिक्षा को नई तकनीक से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज के सभी वर्गों के बच्चे—आसान और रोचक तरीके से ज्ञान प्राप्त कर सकें।निस्वार्थ सेवा संस्थान इससे पहले भी कई विद्यालयों में एलईडी टीवी दान कर चुका है। यह प्रयास बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने और शिक्षा में समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने निस्वार्थ सेवा संस्थान का आभार जताते हुए कहा कि आज की शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रह सकती। बच्चों को विषयों की गहरी समझ तब मिलती है जब उन्हें डिजिटल माध्यम से पढ़ाया जाए। एलईडी टीवी से अब बच्चे कहानियाँ, विज्ञान प्रयोग, गणित और सामाजिक विषय अधिक आसानी और रुचि के साथ समझ पाएंगे।ग्रामवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गाँवों के विद्यालयों में अक्सर संसाधनों की कमी रहती है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं की भागीदारी बच्चों के लिए वरदान साबित होती है। निस्वार्थ सेवा संस्थान लगातार शिक्षा, भोजन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाजहित के लिए कार्य करता आ रहा है। उनकी रोटी बैंक योजना पिछले कई वर्षों से भूखे और जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनरेखा बनी हुई है। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया यह कदम संस्थान की दूरदर्शिता और सेवा भावना को दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने गीत और कविताएँ प्रस्तुत कर अपनी खुशी व्यक्त की। ग्रामीणों ने भी संस्थान के पदाधिकारियों का स्वागत किया। विद्यालय परिवार ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान आने वाली पीढ़ी के जीवन में अमूल्य बदलाव लाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग ,ध्रुव कोठीवाल, सुनील कुमार एवं स्कूल की ओर से प्रधानाचार्य भूरी सिंह, जयन्त गुप्ता सहायक अध्यापक, स्वाति सिंह सहायक अध्यापक आदि उपस्थित रहे ।