हाथरस 30 सितम्बर । सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों – जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12), सीनियर वर्ग (डिग्री कॉलेज) और सामान्य वर्ग (कला प्रेमी एवं चित्रकार) में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश तथा जिला पर्यटन अधिकारी जरीना बानो मौजूद रहे। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. भेद प्रकाश सिंह, डॉ. अभिषेक शर्मा और हरिओम ने किया। वहीं अभिलेखीकरण का कार्य आशीष भार्गव, अनुज लूथरा, अमित कुमार शर्मा एवं कृष्ण कुमार द्वारा संपन्न किया गया। तीनों ही श्रेणियों में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभागियों ने भाग लेकर कला के प्रति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
परिणाम घोषित
सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान अंकित सोनी (निवासी मीतई), द्वितीय स्थान मानस वशिष्ठ (निवासी रावत नगर) और तृतीय स्थान हिमांशु शर्मा (निवासी जलालपुर, सासनी) ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग (महाविद्यालय स्तर) में प्रथम स्थान नवीन कुमार (रामवती महाविद्यालय), द्वितीय स्थान हर्षिता भास्कर (पीसी बगला महाविद्यालय) और तृतीय स्थान उरूज (आरपीएम महाविद्यालय) रही। जूनियर वर्ग (विद्यालय स्तर, कक्षा 9 से 12) में प्रथम स्थान हेमलता (जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज, मीतई), द्वितीय स्थान अर्पित प्रताप सिंह (सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज) और तृतीय स्थान आस्था भारद्वाज (रामचंद्र अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज) ने प्राप्त किया।