हाथरस 30 सितंबर । दून पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल ने अपनी प्रगतिशील सोच और मार्गदर्शन में वैश्विक मंच पर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हुए ब्रिटिश काउंसिल नई दिल्ली की रिड्स परियोजना के अंतर्गत विद्यालय में वर्षभर चलने वाली मुख्य सात अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों की श्रृंखला में गतिविधि- “सांस्कृतिक खेलों का मैदान” सितंबर माह की अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल मीट सिंगापुर के साथ विद्यालय के सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न कराई। इस गतिविधि में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की कक्षा पांचवीं एवं छठवीं के विद्यार्थियों ने सिंगापुर के विद्यार्थियों के साथ मिलकर अपने देश की पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया और उनके सांस्कृतिक खेलों की बारीकियां को समझा ।
दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सिंगापुर के विद्यार्थियों के साथ सहभागिता करते हुए इस परियोजना में भारत की ओर से चार समूहों में खेलों का चयन किया। जिसमें- सिंगापुर से गाला पांजांग, नाइजीरिया से फायर ऑन द माउंटेन, केन्या से शिसिमा तथा भारत से खो-खो रहा। इसी क्रम में सिंगापुर के विद्यार्थियों ने दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के विद्यार्थियों के साथ सहभागिता करते हुए सिंगापुर की ओर से चार समूहों में खेलों का चयन किया, जिसमें भारत से दयाकट्टई, केन्या से मसाई जम्प, नाइजीरिया से डम्बे तथा सिंगापुर से चापते खेल रहा, जिसमें सिंगापुर के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मीट में “चापते” सांस्कृतिक खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने इस खेल के नियम विधि, स्क्रैपबुक की सहायता से उसकी रोचकता से अवगत कराया। इस परियोजना की वर्चुअल मीट में दोनों ही पक्षों के विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी काल में दूसरे के खेलों से संबंधित प्रश्नों को साझा कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। दोनों ही देशों के बच्चों ने भरपूर उत्साह एवं उमंग के साथ रुचिपूर्वक गतिविधि को प्रभावी एवं आकर्षक बना दिया। परियोजना में विद्यार्थियों ने न केवल नए खेल देखें बल्कि विभिन्न भाषाओं, परंपराओं और संस्कृतियों की झलक भी देखी। इससे बच्चों में सहयोग, आपसी समझ, वैश्विक दृष्टिकोण और सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान की भावना जागृत हुई। दून पब्लिक स्कूल के मुख्य प्रतिभागी-माही चौधरी, रजत कुमार, अनन्या गुप्ता, शिवांश राणा, गौजल अग्रवाल, हर्षवर्धन, अनन्या शर्मा, अनुष्का उपाध्याय, नित्या दुबे, यश ठैनुआ,निष्ठा पाठक, वानी कौर, माही गोयल, अनुश्री तिवारी, दक्ष सिंह, मानवी, वेदांत माहौर, मुक्ता, आकर्ष, प्रवीण ठैनुआ, वान्या कुलश्रेष्ठ, गार्गी कौशल रहे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने केवल खेल ही नहीं खेले बल्कि अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक खेलों के माध्यम से संस्कृति, परंपरा और उनके जीवन शैली को भी समझा। उन्होंने कहा, यह अनुभव हमें सिखाता है कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सहयोग, आपसी सम्मान और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने का भी माध्यम हैं। मैं इस अवसर पर हमारे सभी विद्यार्थियों की रचनात्मकता और उत्साह की सराहना करता हूं जिन्होंने पूरे मनोयोग से इस गतिविधि में भाग लिया और ऐसी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां हमारे विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेंगी और उनमें सांस्कृतिक विविधता की प्रति सम्मान तथा एकता की भावना और प्रबल होगी। इस अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मीट परियोजना में जी०आई०आई०एस० ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, सिंगापुर से शिक्षिका मिस सांईगीता एवं मिस देवसोमा उपस्थिति रहीं। वहीं दून पब्लिक स्कूल, हाथरस से प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल के साथ परियोजना की प्रभारी समन्वयक रीता शर्मा एवं नम्रता अग्रवाल, शिक्षक नैतिक राठौर, कपिल कुमार, शिक्षिका हर्षिता रावत एवं टेक्निकल असिस्टेंट- ऋतिक अग्रवाल का योगदान सराहनीय रहा।