हाथरस 29 सितम्बर । मिशन शक्ति 5.0 – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के अंतर्गत पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश शासन की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत लगाए गए स्टालों का प्रभारी मंत्री ने अवलोकन किया और स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर स्वयं अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया। नवरात्रि के पावन अवसर पर उन्होंने कन्या पूजन कर चुनरी ओढ़ाई और गर्भवती महिलाओं को पोषण डलिया भेंट कर गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया। इसी क्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार मोमबत्ती व शहद जैसे उत्पादों की जानकारी भी ली। कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत दुर्गा शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली में पौधरोपण किया गया। पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी सहित अन्य अतिथियों का बुके व पटका भेंटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बालिकाओं ने नवदुर्गा व देशभक्ति गीत और ब्रजगीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने आयुर्वेद, यूनानी, ग्राम पंचायत, शिक्षा, खेल, कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया। साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं एवं सितम्बर माह में जन्मी बालिकाओं को स्टेशनरी किट भेंटकर जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानित और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने मिशन के तीन प्रमुख स्तंभों— नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन— पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने बेटियों से कहा कि बड़े सपने देखें, पूरी शिक्षा प्राप्त करें और मेहनत से अपने लक्ष्यों को हासिल करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और प्रेरणादायी विचारों से न केवल सभागार की गरिमा बढ़ी है, बल्कि जनपद की नारी शक्ति को नई ऊर्जा और उत्साह भी प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, जिला विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख हसायन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।