
हाथरस 28 सितंबर । हाथरस से निकले वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अनेकों महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर समाज व संगठन को निरंतर मार्गदर्शन देने वाले राधेश्याम का निधन हो गया है। अभी से कुछ ही समय पूर्व बरेली स्थित शरद छात्रावास में उनका देहावसान हुआ। काफी दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रहे। नौकरी पेशा लोग अपने जीवन में एक घर बना पाने को जीवन की उपलब्धि मानते हैं, लेकिन राधेश्याम ने अपने जीवन में विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यालय बनवाने की उपलब्धि पाई है। उनके निधन से आरएसएस और एबीवीपी के अलावा संघ के अनुषांगिक संगठनों में कार्य करने वाले लोगों में शोक की लहर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंत्येष्टि के लिए उनका शव कल सुबह 9 बजे बरेली से हाथरस लाया जाएगा। प्रातः आठ बजे तक बरेली माधव कृपा छात्रावास में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन होंगे। शाम 4 बजे हाथरस में उनका अंतिम संस्कार होगा।














