
हाथरस 28 सितंबर । नवरात्रि की पावन पंचमी तिथि पर वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति के तत्वावधान में समिति की नगर अध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय (दाल वाली) के निवास, अग्रसेन कॉलोनी, आगरा रोड पर कन्या पूजन एवं भजन संध्या का आयोजन भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की जय-जयकार के साथ हुआ। भजनों की सुमधुर ध्वनि से वातावरण गूंज उठा। तत्पश्चात नन्हीं-नन्हीं कन्याओं का पूजन, तिलक एवं चरण वंदन कर उन्हें प्रसाद, उपहार और वस्त्र भेंट किए गए। समिति नगर अध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय ने कहा कि कन्या पूजन भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति के सम्मान और मातृशक्ति की प्रतिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने सभी सदस्याओं का आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों को समाज में नारी सम्मान के प्रसार हेतु आवश्यक बताया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष ऋचा वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय, नगर सचिव रेशु वार्ष्णेय, नगर कोषाध्यक्ष रचना गुप्ता, उपाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सहसचिव शीतल वार्ष्णेय, उपकोषाध्यक्ष टीना वार्ष्णेय, संयोजिका पल्लवी वार्ष्णेय सहित राधा वार्ष्णेय, गड्डी, प्रभा और ईशा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। माँ के जयकारों और भजनों की गूंज से देर शाम तक पूरा वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा।














