हाथरस 28 सितंबर । जनपद में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “मिशन शक्ति” अभियान के पंचम चरण (फेज-5.0) के तहत शारदीय नवरात्र-2025 के दौरान Run for Empowerment कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 29 सितंबर 2025 को प्रातः 6:00 बजे से आयोजन समाप्ति तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रतिभागी और भीड़ जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए जनपद प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था और रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है।
मुख्य रूट डायवर्जन
-
जलेसर/चामड गेट से आने वाले बड़े/मध्यम वाहन:
-
चामड गेट → डीआरबी तिराहा → नगला भुस तिराहा → थाना चन्दपा → बाईपास → आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज की ओर।
-
-
आगरा की ओर से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन:
-
नगला भुस तिराहा → थाना चन्दपा → बायां हतीसा पुल → जनपद मथुरा, अलीगढ़, कासगंज की ओर।
-
-
अलीगढ़ की ओर से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन:
-
रूहेरी तिराहा → कोतवाली हाथरस गेट → बायां हतीसा पुल/मथुरा बरेली बाईपास → जनपद मथुरा/आगरा।
-
-
सिकन्दराराऊ की ओर से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन:
-
मैडू बाईपास → कोतवाली हाथरस जंक्शन → बरेली बाईपास → बायां रूहेरी वाईपास → हतीसा पुल → जनपद अलीगढ़, मथुरा, आगरा।
-
-
मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन:
-
हतीसा पुल के ऊपर (बाईपास) → जनपद आगरा, अलीगढ़, सिकन्दराराऊ की ओर।
-
आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और निर्धारित डायवर्जन का पालन करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।