हाथरस 28 सितंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जनपद में लूट, छिनैती और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना सादाबाद पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शादी समारोहों में लूट और छिनैती करने वाला वांछित बदमाश किसी बड़ी घटना की फिराक में है और हाथरस से सलेमपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर सलेमपुर पुलिस चौकी के पास घेराबंदी की गई। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दीपक उर्फ दीपू पुत्र राकेश निवासी लौह करेरा, थाना सिकंदरा, आगरा घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसका एक अन्य साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने कांबिंग अभियान शुरू किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश दीपक पर हत्या के प्रयास, लूट, छिनैती, चोरी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह आगरा, मथुरा, हाथरस और राजस्थान में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।
गौरतलब है कि थाना सादाबाद क्षेत्र में शादी समारोहों के दौरान हुई लूट और छिनैती की घटनाओं का खुलासा इसी साल पुलिस ने किया था, जिसमें 6 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। बदमाश दीपक की गिरफ्तारी के लिए एसपी हाथरस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इस सफलता को हासिल करने वाली टीम में थाना प्रभारी योगेश सिंह व उनकी टीम और एसओजी प्रभारी धीरज गौतम व उनकी टीम शामिल रही।