
अलीगढ़/हाथरस 27 सितम्बर । अलीगढ़ जिले में शुक्रवार रात एक टीवीएस बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता (25 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों ने बाइक से सवार होकर गोलियों से हत्या कर दी। घटना थाना खैर क्षेत्र के खेरेश्वर मंदिर चौराहे के पास हुई। जानकारी के अनुसार, अभिषेक अपने पिता नीरज गुप्ता और चचेरे भाई जीतू के साथ बस में सवार हो रहे थे। जैसे ही अभिषेक बस में चढ़ रहे थे, पीछे से आए दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। कई गोलियां लगने से अभिषेक घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने घटना के लिए महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय पर आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि पैसों के लेनदेन और निजी विवाद के कारण अभिषेक को धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने आरोपी अशोक पांडेय को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी अलीगढ़ नीरज जादौन ने कहा कि पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना ने परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा शोक और रोष फैला दिया है। पुलिस फिलहाल हमलावरों की तलाश में जुटी है और सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है।














