
हाथरस 27 सितम्बर । मिशन जागृति के अंतर्गत कुमारी तनु गौतम को आज डी आर बी इंटर कॉलेज में एक दिन के लिए प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया। कक्षा 10C की छात्रा तनु गौतम ने प्रधानाचार्य के रूप में सबसे पहले कॉलेज कार्यालय और कक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों से उनकी रोजमर्रा की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और छात्रवृत्ति तथा एनएमएमएस से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने सभी छात्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी। एक दिन के प्रधानाचार्य के रूप में कुमारी तनु गौतम ने सभी अध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों की बैठक का आयोजन भी किया और उन्हें कुशल शिक्षण कार्य के लिए बधाई दी। इसके साथ ही छात्रों को अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।














