हाथरस 27 सितम्बर । आगामी त्यौहारों रामनवमी, मूर्ति विसर्जन, दशहरा मेला, रावण दहन और दीपावली के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना हाथरस जंक्शन में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पर्व निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को संबंधित क्षेत्राधिकारी पुलिस व खंड विकास अधिकारियों के साथ मिलकर मूर्ति पंडाल स्थलों, मूर्ति विसर्जन स्थलों एवं रावण दहन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ जैसे साफ-सफाई, पानी, सुरक्षा, विद्युत और अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि जनपद में कोई नई परंपरा प्रारंभ नहीं की जाएगी। कार्यक्रम आयोजकों से संपर्क कर वालंटियर तैनात किए जाएं। नगर पालिका और नगर पंचायतें नगरीय क्षेत्रों में तथा पंचायतीराज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएँ। मूर्ति विसर्जन स्थलों पर पानी, प्रकाश, एम्बुलेंस, पुलिस बल व बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की तैनाती अनिवार्य रहे।शोभायात्रा और विसर्जन यात्रा पूर्व निर्धारित मार्गों पर ही निकाली जाए। डीजे निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बजें और किसी भी प्रकार का अश्लील नृत्य या गीत न चलाया जाए। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि विजयदशमी पर रावण दहन में उपयोग किए जाने वाले पुतलों में विस्फोटक सामग्री पर विशेष नजर रखी जाए। साथ ही पुलिस बल निरंतर भ्रमणशील रहते हुए कार्यक्रमों की गतिविधियों पर निगरानी रखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, मुख्य चिकित्साधिकारी, आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, खंड विकास अधिकारी और थाना प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।