हाथरस 27 सितम्बर । मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से कोतवाली हाथरस जंक्शन पर मिशन शक्ति केन्द्र का पूजा-अर्चना व फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, परामर्श और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। यहाँ पीड़िताओं को त्वरित सहायता, मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मिशन शक्ति केन्द्र इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे जिले में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर उपस्थित होकर क्षेत्रीय जनसमस्याओं की गंभीरता से सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का मौके पर मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
डीएम राहुल पाण्डेय ने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं का तत्काल निस्तारण प्राथमिकता है। प्रत्येक शिकायत का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। ग्रामीण स्तर पर अतिक्रमण व अवैध कब्जों को हटाने पर विशेष बल दिया जाए। अपराधियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। थानों में आने वाले फरियादियों से नम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि फरियादियों को संतुष्ट करना ही प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।