
हाथरस 27 सितम्बर । आई लव मोहम्मद के पोस्टर विवाद के बाद हाथरस में कुछ स्थानों पर ‘आई लव योगी’, ‘आई लव महादेव’ और ‘आई लव पुलिस’ के पोस्टर लगाए गए। बागला डिग्री कॉलेज के सामने पोस्टर लगाने के दौरान कुछ लोगों ने हर हर महादेव के नारों के साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। यह विवाद कानपुर से शुरू होकर अन्य राज्यों तक फैल गया, जिसके बाद हाथरस में भी इसका असर देखने को मिला। डा विकास शर्मा ने कहा कि कल ही जुम्मे के दिन बरेली में मुस्लिम समाज के काफी लोगों द्वारा बवाल किया गया था, जिसके जवाब में आज हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के सामने ‘आई लव महादेव’, ‘आई लव योगी’ और। आई लव पुलिस। के पोस्टर लगाकर जमकर ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए गए है। वहीं हिंदूवादी दीपक शर्मा द्वारा मोहम्मद के नाम पर बवाल करने वालों को सख्त चेतावनी दी। प्रशासन ने फिलहाल इस मामले पर स्थिति की निगरानी रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है।














