
हाथरस 27 सितम्बर । नवरात्रि के पावन पर्व पर पाँचवें दिन सादाबाद क्षेत्र के सहपऊ कस्बे स्थित प्राचीन शक्ति पीठ भद्रकाली माता मंदिर पर भक्तों ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर की काफी मान्यता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। नवरात्रि के अवसर पर मंदिर दिनभर दर्शन के लिए खुला रहता है और सुबह से ही यहाँ भक्तों की भीड़ जुटी रही। इस अवसर पर योगेश वार्ष्णेय सहपऊ वाले, युवा नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल हाथरस ने मंदिर कमेटी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।














