हाथरस 27 सितम्बर । मथुरा से आई स्टेट जीएसटी की टीम ने कल शनिवार को शहर के एक पटाखा कारोबारी के तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने लैपटॉप, कागजात के अलावा दस्तावेज भी खंगाले। वहीं जीएसटी टीम की इस छापेमारी से नगर के पटाखा कारोबारियों में खलबली मच गई। टैक्स चोरी की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई।
जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे हर बार की तरह जीएसटी टीम की छापेमारी भी बढ़ गई है। कल शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब राज्य जीएसटी एसआईबी के संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार कनौजिया के नेतृत्व में एक टीम हाथरस पहुंची। जीएसटी टीम ने शहर के बुर्ज वाला कुआं स्थित पटाखा कारोबारी की फर्म खंडेलवाल एंटरप्राइजेज पर छापेमारी की । पटाखा कारोबार की बुर्ज वाला कुआं स्थित फर्म पर कोई नहीं मिला, वहां एक टीम को तैनात कर दिया गया। वहीं इगलास रोड स्थित एक अन्य फर्म पर जांच टीम पहुंची। इस दौरान यहाँ एक अन्य अघोषित फर्म की जानकारी भी मिली, जहाँ फर्म का शटर गिरा होने से टीम को जांच में दिक्कत आई। शाम को जीएसटी की टीम ने बुर्ज वाला कुआं स्थित फर्म पर स्टॉक की गणना की। अधिकारियों ने बताया कि पूरे माल की गणना कर इसका दस्तावेजों से मिलान किया जाएगा, बाद में आगे की कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें एक हफ्ता पहले राज्य जीएसटी की टीम ने शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी लक्ष्मी पन्ना पेड वालों के यहां भी छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान मथुरा के उपायुक्त एसआईबी दीपक कुमार, सहायक आयुक्त अवधेश कुमार, सहायक आयुक्त सचल दल समीर श्रीवास्तव के अलावा अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।