
सिकंदराराऊ (हसायन) 26 सितंबर । कस्बा के स्थानीय विकासखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक अक्टूबर से संचारी रोगों की रोकथाम के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया। अश्वनी मास के शुक्ल पक्ष से मौसम में हो रहे बदलाव के कारण कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मौसमी बीमारियां पनप रही हैं। इन बीमारियों की रोकथाम के लिए शासन के आदेश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। बैठक खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक क्षेत्र की 71 ग्राम पंचायतों के पदेन पदाधिकारी, ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाना था। बैठक में ग्राम पंचायत लोधीपुर के प्रधान रामजीलाल बाल्मिक और ग्राम पंचायत महेवा की प्रधान ठाकुर प्रवेश के पति ए.के. सिंह मौजूद रहे। हालांकि वीडियो क्लिप में केवल 20 कुर्सियां भरी दिखाई दीं, जबकि अधिकारी बताते हैं कि बैठक में 35 ग्राम प्रधानों को बुलाया गया था। बड़ी संख्या में महिला व पुरुष प्रधान अनुपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा ने कहा कि बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सतर्कता और जागरूकता बढ़ाना है।














