
हाथरस 26 सितम्बर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद आज नगर पालिका परिषद हाथरस के पूर्व अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने जीएसटी जागरूक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पंडित आशीष शर्मा ने किला गेट, मेंदू गेट, सीअल सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और जीएसटी बदलाव के प्रभाव व लाभों पर चर्चा की। इस मौके पर पंडित आशीष शर्मा ने कहा कि जीएसटी में सुधार से आम जनता के कंधों से कर का बोझ घटेगा। उन्होंने इसे अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बदलाव बताते हुए कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स आम आदमी, गरीब, किसान, महिलाएं, युवा और व्यापारियों को स्वावलंबी बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। इस अभियान में भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, नगर महामंत्री दिनेश शर्मा, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, शक्ति केंद्र संयोजक मनोज कुशवाहा, ताराचंद माहेश्वरी, नगर उपाध्यक्ष रमेश राजपूत, जीतू शर्मा, दिलीप चौधरी, मनोज शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।














