हाथरस 26 सितम्बर । दून पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल के ऊर्जावान दिशा-निर्देशन में अपनी प्रतिभा और मेहनत से विद्यालय का नाम एक बार फिर रोशन किया है। विद्यालय के कक्षा सातवीं के प्रतिभाशाली छात्र शिवांग अरोरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए “राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025” में अलीगढ़ मंडल की टीम से चयनित होकर और खेलकर क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं संगीत के क्षेत्र में कक्षा नौवीं के छात्र अनुराग शर्मा ने अपनी मधुर बांसुरी की स्वर लहरियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर “मंडल स्तरीय कला उत्सव 2025” में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को एक नया आयाम दिया है।
छात्र शिवांग अरोरा एवं अनुराग शर्मा के उत्कृष्ट चयन एवं सहभागिता ने न केवल दून पब्लिक स्कूल बल्कि पूरे हाथरस जनपद का गौरव बढ़ाया है। प्रधानाचार्य ने दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये उपलब्धियाँ विद्यालय के लिए गर्व का विषय हैं और अन्य छात्रों को भी प्रेरित करती हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य ने शिवांग की मेहनत, लगन तथा खेल के प्रति समर्पण की सराहना की, साथ ही अनुराग शर्मा के संगीत के प्रति अनोखी रुचि को दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने शिवांग और अनुराग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया।