
हाथरस 26 सितम्बर । हाथरस में आगामी 30 सितंबर को जनपद स्तरीय चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन प्रातः 9:30 बजे से सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज, हाथरस में किया जाएगा। प्रतियोगिता में कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थी (समस्त बोर्ड), स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थी (समस्त पाठ्यक्रम) तथा सामान्य वर्ग जिसमें आमजन चित्रकार और कलाप्रेमी शामिल होंगे भाग ले सकते हैं। प्रत्येक वर्ग के लिए पुरस्कार प्रथम स्थान ₹51,000/- एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान ₹21,000/- एवं प्रशस्ति पत्र, तृतीय स्थान ₹11,000/- एवं प्रशस्ति पत्र निर्धारित हैं। प्रतिभागियों को अपनी पेंटिंग के लिए शीर्षक में से किसी एक का चयन करना होगा: विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, या डिजिटल भारत। प्रतिभागी अपने विद्यालय का पहचान पत्र और आधार कार्ड साथ लेकर आएँ, पेपर शीट का आकार 22 × 30 इंच और मोटाई कम से कम 170 जीएसएम होनी चाहिए। प्रतिभागी पोस्टर कलर, वाटर कलर या एक्रेलिक कलर का उपयोग कर सकते हैं और अपनी पेंटिंग शीट एवं रंग सामग्री स्वयं लाएँ। सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय पर पहुँचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर इसका आनंद लें।














