
हाथरस 26 सितम्बर । उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार आयोजित राष्ट्रीय सेवा पखवाड़ा (17/09/2025 से 02/10/2025) के अंतर्गत श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों की छात्राओं को आज मातृछाया साधना केंद्र (अनाथ आश्रम) का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के निर्देशन में किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मधु और डॉ. ललितेश वारी ने स्वयंसेविकाओं के साथ बच्चों से संवाद कर उन्हें आश्रम में रहने वाले बच्चों के रहन-सहन और दैनिक गतिविधियों से अवगत कराया। आश्रम की यज्ञशाला, व्यायामशाला, पुस्तकालय, वाचनालय, भोजनालय और साधना केंद्र का दौरा किया गया। आश्रम संचालक बाबूजी ने बच्चों के प्रशिक्षण और वेदों के अध्ययन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि आश्रम में रहने वाले अधिकांश बच्चे दूर-दूर से आए हैं, जिनके माता-पिता गरीबी के कारण उनकी सही देखभाल नहीं कर पाते। वर्तमान में आश्रम में 79 बच्चे रह रहे हैं। बच्चों को अनुशासन में रखते हुए योग, वेद अध्ययन और साधना सिखाई जाती है। स्वयंसेविकाओं द्वारा आश्रम परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। भ्रमण के अंत में सभी बच्चों और स्वयंसेविकाओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मधु, डॉ. ललितेश वारी, स्वयंसेविकाएं, आश्रम संचालक बाबूजी और आश्रम कर्मचारी उपस्थित रहे।














