
हाथरस 26 सितम्बर । श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज प्राचार्य प्रोफेसर सुषमा यादव के निर्देशन में मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेस 5 के तहत छात्राओं के लिए टीबी रोग और स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बगला अस्पताल, हाथरस से टीबी रोग विशेषज्ञ श्री मनोज उपाध्याय एवं रजनी शर्मा ने छात्राओं को टीबी के लक्षण, बचाव के उपाय और उपचार संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक और पढ़े-लिखे समाज में भी इस रोग के प्रति जागरूकता की कमी देखी जा रही है और हमें स्वयं सजग रहते हुए अपने आसपास के लोगों को भी जानकारी प्रदान करनी चाहिए। इसके साथ ही रजनी शर्मा ने छात्राओं को एचआईवी/एड्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी, जिसमें इसके फैलने के कारण, बचाव के उपाय और दवाइयों की उपलब्धता के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में डॉ. अंजु आर्य और डॉ. प्रियंका सरोज भी उपस्थित रहीं। छात्राओं ने स्वास्थ्य और रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई।














