सादाबाद 26 सितम्बर । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के तहत अनूठा आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आर.बी.एस. स्कूल सादाबाद की कक्षा 9 की छात्रा सुहान्शी को एक दिन की थाना प्रभारी सादाबाद तथा कक्षा 12 की छात्रा शगुन को एक दिन की मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी बनाया गया। दोनों छात्राओं ने थाना कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई की, फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा की। प्राथमिक विद्यालय कस्बा सादाबाद की छात्राओं को भी थाना सादाबाद पर भ्रमण कराया गया और पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। छात्राओं को कानून, आपराधिक प्रक्रिया, अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम और मानव तस्करी जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि पुलिस प्रशासन समाज में नेतृत्व, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देता है।
साइबर अपराध पर विशेष जागरूकता
छात्राओं को फ्रॉड स्कीम, .APK फाइल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, अपरिचित नंबरों से कॉल फ्रॉड, एआई से फोटो-वीडियो एडिट कर धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही, साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए गए और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 सहित अन्य हेल्पलाइनों की जानकारी दी गई।
महिला सुरक्षा एवं कल्याण योजनाओं की जानकारी
छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क, प्रतिदिन की जनसुनवाई और महिला संबंधित शिकायतों की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसके साथ ही उन्हें महिला एवं बाल सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अनूठी पहल का उद्देश्य छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराना, उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना को प्रबल करना है।