
हाथरस 26 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पर्याप्त पुलिस बल के साथ मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। फ्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर कृष्ण नारायण, थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी महिला थाना तथा चौकी प्रभारीगण सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। एसपी ने तालाब चौराहा, बांस मंडी, लाला का नगला, मधुगढ़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यापारियों, दुकानदारों, स्थानीय लोगों और धर्मगुरुओं से वार्ता की। उन्होंने सभी को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया और अपील की कि नवरात्रि एवं दशहरा पर्व शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान आयोजित होने वाले सामूहिक कार्यक्रम स्थलों, संवेदनशील स्थानों, होटलों, मनोरंजन गृहों एवं धार्मिक स्थलों के आसपास फुट पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो, वहां महिला पुलिसकर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाई जाए। साथ ही, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चेकिंग करने पर जोर दिया गया।














