
हाथरस 25 सितंबर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला निवासी आसिफ पुत्र युसुफ 13 सितंबर 2025 को करीब 9:00 बजे अपनी पत्नी बबली व पुत्र मुर्तजा के साथ सिकन्दराराऊ से हाथरस सफेद रंग की ईको कार में में बैठकर आ रहे थे। बैग में सोने के तीन हार, एक सोने का सिरबन्द, आठ सोने कढ़े, दो पोछी हाथ की सोने की, एक कलाईबन्द, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के झाले व नाक की दो सोने की नथ रखी थी। आरोप है कि कार ड्राइवर, कण्डक्टर व गाड़ी में बैठीं दो लेडीज व तीन जेन्ट्स ने मिलकर बैग से सारे सोने के जेबरात चोरी की नियत से निकाल लिये। तालाब चौराहे पर उतार कर वहां से भाग गये, बाद में इस बात की जानकारी हुई। काफी पूछताछ की, छानबीन की, लेकिन कार सवार बदमाशों को कोई पता नहीं चल सका। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बैग से आभूषण पार कर ले जाने वालों की तलाश में जुटी है।














