
हाथरस 25 सितंबर । कोतवाली सदर के मोहल्ला नाई का नगला नई बस्ती निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र भागीरथ सिंह डीजे का काम करता है। आरोप है कि रामवीर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भीलम मुरसान, राजपाल, कुलदीप उर्फ किल्लोर पुत्र रामसिंह, गुड्डू पुत्र रामसिंह, कलुआ पुत्र रूपराम, आकाश पुत्र नेकराम निवासी रावल थाना यमुनापार मथुरा पर धोखे से बुक करके डीजे ले जाकर हड़पने का आरोप है। धर्मेंद्र का आरोप है कि तीन मई 2025 को की सुबह करीब 11 बजे आरोपी धर्मेंद्र के घर पर आरोपी नगला नाई आए। रामवीर व राजपाल बोले कि हमें तुम्हारा डीजे साउण्ड दो दिन के लिए खोकिया गांव थाना मुरसान के लिए बुक करना है, उन्होंने बुक कर दिया, जोकि 22 हजार रुपये में बुक हुआ, दो हजार रूपये एडवांस में दे दिये और अपने साथ लाये छोटा हाथी 10 बॉक्स, तीन मशीन, जनरेटर, 10 पाल लाइट, ट्रैसफ्लोर, 9 मिक्सर मशीन लाद कर ले गए। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। दो दिन बाद डीजे का सामान वापस न करने पर धर्मेंद्र गांव खोकिया पहुंचा और जानकारी की तो हमें पता चला कि खोकिया में कोई शादी का कार्यक्रम नहीं था। जब रामवीर निवासी भीलम से पूछा तो उन्होंने राजपाल और किल्लोर से बात की। जिस पर आरोपियों ने कहा कि हमने तुम्हारा डीजे हजम व हड़प कर लिया है। अगर एक लाख रूपये चौथ के रूप में देगा तो डीजे वापस कर देंगे। धमकी दी कि अगर तुमने हमारी शिकायत किसी थाने में की तो गोली मार देंगे। इस मामले में पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली और अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














