
हाथरस 25 सितंबर । जंक्शन क्षेत्र के गांव कटरा मलोई निवासी कपिल पुत्र मुकुल सिंह अपने परिवार की ऊषादेवी पत्नी योगेंद्र को साथ लेकर कहीं ज रहे थे। इसी दौरान जयपुर-बरेली हाइवे पर चलती बाइक की चेन में महिला की साड़ी आ गई। जिससे महिला व युवक बाइक सहित रोड पर गिर गए और घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए।














