
हाथरस 25 सितंबर । फिरोजाबाद के उसानी मंदिर निवासी विनोद कुमार पुत्र हरीशंकर गुरुवार की दोपहर को सासनी निवासी नत्थी लाल के मकान में लगी पाड़ को हटा रहा था। दीवार से बल्ली खींचते वक्त दीवार विनोद कुमार के ऊपर भर-भराकर गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से मजदूर घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।














