हाथरस 25 सितम्बर । पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज जनपद हाथरस के थाना कोतवाली नगर में स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति केन्द्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया गया और महिला बीट अधिकारी व केंद्र में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस लाइंस स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में जनपद के सभी थानों में तैनात मिशन शक्ति कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने मिशन शक्ति 5.0 के SOP के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी कर्मियों को महिला शिकायतों के त्वरित निस्तारण, पीड़िताओं को कानूनी एवं परामर्श संबंधी सेवाएँ प्रदान करने, और महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 112) से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा और इसका उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं सशक्त माहौल बनाना है। अभियान के तहत महिला बीट अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगी, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय रहकर मनचलों पर सख्त कार्रवाई करेगी, तथा स्कूल/कॉलेजों में कार्यक्रम और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षुओं के मेन्सा (भोजन कक्ष) का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं सभी मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मिशन शक्ति 5.0 के सफल क्रियान्वयन के लिए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान को प्रभावी बनाने हेतु मिशन शक्ति केंद्र, महिला बीट अधिकारी और एंटी-रोमियो टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जागरूकता बढ़ाएगी और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।