
हाथरस 25 सितम्बर । तहसील परिसर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में फार्मासिस्ट सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक डॉ. आलोक वार्ष्णेय ने की, जबकि संचालन अवनीश झा ने किया। मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का अहम स्तंभ हैं। उन्होंने फार्मासिस्टों की दवा की पहचान, रीस्टॉकिंग और एक्सपायरी डेट जांच जैसी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए उनकी सेवा को सराहा। उपजिलाधिकारी राजबहादुर ने कहा कि फार्मासिस्ट कठिन परिस्थितियों में भी मरीजों की देखभाल करते हैं और उनकी धैर्यशील एवं समर्पित भूमिका स्वास्थ्य सेवा में सेतु का काम करती है। समारोह के अवसर पर संगठन ने विकलांग आवासीय विद्यालय, अपना घर आश्रम और साईं मंदिर में फल वितरण कर समाजसेवा का कार्य किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रभारी मनीष यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवनीश झा, जिला उपाध्यक्ष मंदीप सिंह, जिला सचिव शशि कपूर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में फार्मासिस्टों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रेरित किया गया।














