हाथरस 25 सितम्बर । मुख्य विकास अधिकारी पी. एन. दीक्षित ने आज प्रातः 10:20 बजे मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय और जिला क्षय रोग केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) उपस्थित रहे। मटरूमल धन्नालाल चिकित्सालय में कार्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। विष्णु देव (वार्डवॉय), गौरव कुमार (पी.ओ.सी.टी-एल.टी.), अंशुमान गोयल (फार्मासिस्ट) और प्रियंका चौधरी (वरिष्ठ सहायक) अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने और उपस्थिति पंजिका को व्यवस्थित/अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए।
ओपीडी निरीक्षण के समय डॉ. महेश कुमार द्वारा 38 रोगियों का परामर्श दिया गया था, लेकिन रजिस्टर में क्रमांक अंकित नहीं थे। रजिस्टर में क्रमांक अंकित कर ओपीडी रजिस्टर को व्यवस्थित/अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए। जिला क्षय रोग केन्द्र में उप जिला क्षय रोग अधिकारी रितु गुप्ता की 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं पाए गए और मौके पर अनुपस्थित रहीं। उनके वेतन को 15 सितम्बर से रोकने के निर्देश दिए गए। कार्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका को व्यवस्थित/अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए। केंद्र पर खड़ा एम.एम.यू. वाहन, जो 07 दिसम्बर, 2024 को उपलब्ध कराया गया था, उसे शीघ्र ठीक कर प्रचार-प्रसार हेतु भेजने के निर्देश दिए गए। 13 सितम्बर के पूर्व निरीक्षण में मिली गंदगी को अभी तक साफ नहीं कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने साफ-सफाई में लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और प्रतिदिन नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।