
हाथरस 25 सितम्बर । शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस अभियान के तहत सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नवरात्र त्योहार को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए लिए गए। टीम ने सासनी कोतवाली चौराहा स्थित पालीवाल जनरल स्टोर से साबूदाना, शिवनारायण शर्मा सादाबाद गेट से लौज मिठाई, श्री कृष्ण सादाबाद गेट से चाय, शिवकुमार सिंह गुतेहरा से दूध लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं, और अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्ट्रीट फूड वेंडर ट्रेनिंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डूडा के तहत नगर पंचायत सैफऊ में 37 खाद्य कारोबार कर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। मॉडल प्राइमरी स्कूल, रुहेरी सासनी में रोटी के सर्वे नमूने लिए गए और मौके पर उपस्थित 105 बच्चों को साफ-सफाई और मिलावट पहचानने के तरीके समझाए गए। कार्यक्रम में खाद्य टीम के सदस्य ओमकार कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार गोंड और यदुवीर सिंह उपस्थित रहे।














