
हाथरस 25 सितम्बर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक बहन अंजुला सिंह माहौर भी उपस्थित रही। कार्यकर्ताओं ने केटीएम शोरूम एवं हीरो मोटरसाइकिल शोरूम का दौरा कर वहां के प्रबंधकों और ग्राहकों से जीएसटी में बदलाव के प्रभाव के बारे में जानकारी ली। प्रबंधकों ने बताया कि जीएसटी कम होने के बाद बाइक की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, निवर्तमान जिला महामंत्री संजय सक्सेना, शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, मोहन पंडित, एडवोकेट रमेश राजपूत, राम हरि चाहर, प्रशांत शर्मा, अंकित गौड, प्रदीप गुप्ता, रजत अग्रवाल, सुरेश चौधरी, मनोज शर्मा, शेखर वार्ष्णेय, विशेष कर्दम, विष्णु चौधरी आदि प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे। कार्यक्रम के माध्यम से जनता में जीएसटी सुधार के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।














