
हाथरस 25 सितम्बर । सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज की छात्रा सानिया ने अंडर-17 वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया। यह मुकाबला हरीश सेंगर के कुशल निर्देशन में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का हिस्सा था। सानिया की इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र नाथ शर्मा, विद्यालय परिवार और प्रबंध समिति ने सानिया को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।














