
हाथरस 25 सितम्बर । इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा दो प्रोजेक्ट किये गये। बागला टी बी हॉस्पीटल में पांच मरीज़ों को पोषण किट दी गई, जिसमें दाल, दलिया, चावल, भुने चने, सोयाबीन बड़ी, फल, आटा, आलू, गुड़, नमक आदि प्रत्येक सामान एक-एक किलो हर किट में रखा गया। बागला टीबी हॉस्पीटल में बाहर से मरीज चिकित्सा के लिए यहां रहकर इलाज कराते है। इस तरह का सहयोग मरीजों के लिए बहुत ही सुविधा प्रदान करती है। वहीं बागला हॉस्पीटल की ब्लड बैंक में इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा छह यूनिट ब्लड डौनेट किया गया। कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष मंजूलता वार्ष्णेय एवं सीजीआर गुंजन दीक्षित के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।















