
हाथरस 25 सितम्बर । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर MDTB हॉस्पिटल हाथरस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने की। इस मौके पर जिले के चीफ फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारी एवं ट्रेनिंग फार्मासिस्ट शामिल हुए और सभी ने अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष अंशुमन गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतिभाग करने वाले प्रमुख फार्मासिस्टों में अनिल कुमार, उदयपाल सिंह, कुंदन सिंह, सचिन सिंह, कौशल सारस्वत, सचिन उपाध्याय, प्रमोद कुमार, विमल वशिष्ठ, सुरेंद्र पाल, नंदकिशोर पाठक, हरीश उपाध्याय, श्यामवीर सिंह, विक्रम सिंह, गोविंद शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।ट्रेनिंग फार्मासिस्टों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए।














