
हाथरस 25 सितम्बर । मिशन शक्ति फेज़-05 के तहत पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा गुरुवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत सिटी रेलवे स्टेशन पहुँचे। इस दौरान उन्होंने ट्रेनों और स्टेशन पर मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी अधिकारों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित किए। पुलिस अधीक्षक ने पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को संबोधित करते हुए यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी और बताया कि रेलवे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की मदद के लिए हेल्पलाइन 139 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने महिला सुरक्षा व अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, महिला थाना प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।














