
हाथरस 25 सितम्बर । प्रदेश में आबकारी आयुक्त के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को अकराबाद टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की गई। यह कार्रवाई उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के निर्देशन में की गई। अभियान का नेतृत्व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अलीगढ़, जिला आबकारी अधिकारी अलीगढ़ एवं जिला आबकारी अधिकारी हाथरस ने किया।जांच अभियान में आबकारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह (प्रवर्तन अलीगढ़), आबकारी निरीक्षक वरुण नायक (क्षेत्र-2 अलीगढ़) तथा आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान (क्षेत्र-3) शामिल रहे।














