हाथरस 24 सितम्बर । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने बीमा कंपनी का फर्जी CEO/कस्टमर केयर बनकर लोगों को धोखा देने और फर्जी दस्तावेज बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नगद 7,000 रुपये, 6 सिम कार्ड, 2 मोबाइल फोन कीपैड, 2 स्मार्टफोन, 2 लैपटॉप, 2 चार्जर और बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एक डेबिट कार्ड बरामद किया गया। साथ ही 8 लाख रुपये भी फ्रीज कराए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम ठाकुर पुत्र उमेश, निवासी बी-27 हर्ष देव पार्क, बुद्ध विहार फेस 02, दिल्ली है। वह मूल रूप से गांव दिवाकरपुर, तहसील अरैया, जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश का निवासी है।
पुलिस को शिकायत 07 अगस्त 2025 को मनोज कुमार जैन पुत्र कैलाश नाथ जैन, निवासी भूरापीर गली, थाना कोतवाली, हाथरस ने दी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में करीब 9 पॉलिसियां ली थीं। अभियुक्तों ने खुद को बीमा कंपनी के CEO/कस्टमर केयर अधिकारी के रूप में पेश कर कुल 46 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने सहअभियुक्ता के साथ मिलकर फर्जी सिम कार्ड के जरिए लोगों को कॉल करके फ्रॉड करता था। पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराकर 5-7% कमीशन लेकर खुद के खातों में जमा करता था। आरोपी ने 8 लाख रुपये अपनी पत्नी के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा कर दिए। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय है और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।