हाथरस 24 सितम्बर । अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में स्वदेशी हिंद पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय, प्रांतीय और जनपद स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि आगरा एमएलसी स्नातक खंड के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मतेन्द्र सिंह गहलोत को चुनाव लड़वाया जाएगा। पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के आग्रह के समक्ष एडवोकेट मतेन्द्र सिंह गहलोत ने सहमति प्रदान कर चुनाव में भाग लेने की स्वीकृति दी। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए और उन्हें फूल-मालाओं एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। एडवोकेट मतेन्द्र सिंह गहलोत ने सभी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर स्नातक मतदाताओं का समर्थन बढ़ाने और चुनाव जीतने के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का आग्रह किया।
साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव, हाथरस से पार्टी की प्रत्याशी के रूप में सौनिया पुत्री विदेशी लाल पत्नी दीपक चौधरी को घोषित किया गया। सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थकों ने हर हाल में चुनाव जीतने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम गोपाल दीक्षित ने की, जबकि संचालन संदीप ठाकुर ने संभाला। बैठक में प्रमुख उपस्थित लोग थे: राजेश सिसोदिया, मानवेंद्र प्रताप सिंह, पवन कुमार गहलोत, भंवर सिंह, विजय कुमार सरस्वती, अशोक कुमार, अभय कुमार सिंह, अजय दीक्षित, प्रेमवती, अनीता देवी, रेखा पाठक, किरण, नरेंद्र कुमार शर्मा, दिगंबर सिंह सिसोदिया, अजय प्रताप सिंह चौहान, कुलदीप कुमार सिंह, संदीप ठाकुर, मनोज चौधरी, धीरेंद्र पांडे, प्रमोद कुमार शर्मा, प्रहलाद सिंह सिसोदिया, देवेंद्र सिंह राणा, प्रताप सिंह राघव, मनीष कौशल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।