Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 21 दिसंबर । देश के सभी हाईवे के टोल प्लाजाओं पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मानव कल्याण सामाजिक संस्था जनपद हाथरस ने एक महत्वपूर्ण मांग उठाई है। संस्था द्वारा संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर विशेषकर कोहरे के समय सभी टोल प्लाजाओं पर एम्बुलेंस, क्रेन, पुलिस पिकेट एवं फायर ब्रिगेड की 24 घंटे व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध किया गया है। संस्था का कहना है कि कोहरे के कारण हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में यदि टोल प्लाजाओं पर आपातकालीन सेवाएं पहले से उपलब्ध रहें, तो घायल यात्रियों को तत्काल सहायता देकर उनकी जान बचाई जा सकती है। पत्र में बताया गया कि दुर्घटना के बाद समय पर एम्बुलेंस न मिलने, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में देरी और आगजनी की स्थिति में फायर ब्रिगेड न पहुंच पाने से कई बार हालात और गंभीर हो जाते हैं। मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने सुझाव दिया है कि एम्बुलेंस से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए, क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को शीघ्र हटाया जाए, पुलिस पिकेट के माध्यम से यातायात नियंत्रण व जांच की जाए तथा आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही इन सेवाओं के नियमित रखरखाव, चालकों को विशेष प्रशिक्षण देने और इसके लिए अलग से फंड गठित करने की भी मांग की गई है। संस्था ने यह भी अनुरोध किया है कि हाईवे पर वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए, उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। संस्था का कहना है कि यदि यह व्यवस्था लागू होती है तो हाईवे पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आपात स्थिति में यात्रियों को त्वरित राहत मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page