Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 सितम्बर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की चारों तहसीलों की तहसील स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन सादाबाद तहसील की खेल मैदान मानिकपुर, हाथरस तहसील की जिला खेल स्टेडियम, सिकन्द्राराऊ तहसील की नगर पालिका मैदान सिकन्द्राराऊ एवं सासनी तहसील की के0एल0 जैन इ0का0 सासनी के खेल मैदान पर आयोजित हुईं।
हाथरस तहसील
आज माध्यमिक विद्यालयों की हाथरस तहसील की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में तहसील प्रतियोगिता के संयोजक श्री एस0 पी0 यादव, प्रधानाचार्य श्री जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई एवं श्री रामतेज , प्रधानाचार्य, अक्रूर इंटर कॉलेज हाथरस, ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतियोगिताओं से परिचय प्राप्त करके किया! हाथरस तहसील के सभी माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आकस्मिक स्थिति हेतु चिकित्सा विभाग से ऐम्बुलेंस एवं खिलाड़ियों की सुविधा हेतु नगर पालिका द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त हाथरस तहसील की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे-
19 वर्षीय बालक-
100 मी0 दौड़-
प्रथम- यश  अक्रूर इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय-रिषांत सीएलआरएन सेकसरिया इ0का0 हाथरस।
तृतीय-योगेश कुमार डी0आर0बी0 इ0का0 हाथरस।
200 मी0 दौड़-
प्रथम- आशीष श्रीमती प्रेमवती इण्टर कालेज, बीछिया
द्वितीय- अंकुल कुमार श्री राधेलाल आर्य इ0का0 ऐहन।
400 मी0 दौड़-
प्रथम- आशीष श्रीमती प्रेमवती इण्टर कालेज, बीछिया
द्वितीय-नितिनडीआरबी इ0का0 हाथरस।
तृतीय-रिषांतसीएलआरएन सेकसरिया इ0का0 हाथरस।
800 मी0 दौड़-
प्रथम- गगन डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय-विवेक श्री अक्रूर इ0का0 हाथरस।
तृतीय-शुभम डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
1500 मी0 दौड़-
प्रथम- नितिन डीआरबी इ0का0 हाथरस।
द्वितीय-गगन डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
तृतीय-आयुष श्रीमती प्रेमवती इण्टर कालेज, बीछिया
लम्बी कूद-
प्रथम- आशीष श्रीमती प्रेमवती इण्टर कालेज, बीछिया
द्वितीय-दीपक कुमार पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज, हाथरस
तृतीय-अनूप चैधरी जी0एस0ए0एस इण्टर कालेज, मुरसान
ऊँची कूद-
प्रथम- रिशान्त सीएलआरएन सेकसरिया इण्टर कालेज, हाथरस।
गोला फैंक-
प्रथम- सचिन तौमर डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय-योगेश डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
तृतीय-विनीत सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, हाथरस
भाला फैंक-
प्रथम- प्रांशू एस0एन0एस0बी0डी0 इण्टर कालेज, मेंडू
द्वितीय- लवकुश एस0एन0एस0बी0डी0 इण्टर कालेज, मेंडू
चक्का फैंक-
प्रथम- सचिन तौमर डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय-विनीत सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, हाथरस
तृतीय- योगेश डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
तारगोला फैंक-
प्रथम- सचिन तौमर डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय-विनीत सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, हाथरस
17 वर्षीय बालक-
100 मी0 दौड़-
प्रथम- यशु चैधरी सरस्वती इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय- लव शर्मासरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
तृतीय- मोहित कुमार पी0बी0ए0एस0 इ0का0 हाथरस।
200 मी0 दौड़-
प्रथम- यशु चैधरी सरस्वती इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय- विपिन कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
तृतीय- लक्की श्रीमती प्रेमवती देवी इ0का0 बीछिया।
400 मी0 दौड़-
प्रथम- यशु चैधरी सरस्वती इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय- विपिन कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
तृतीय- लक्की श्रीमती प्रेमवती देवी इ0का0 बीछिया।
800 मी0 दौड़-
प्रथम- कृष्णा शर्मा श्री अक्रूर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय- प्रेमवीर जी0एस0ए0एस0 इ0का0 हाथरस
तृतीय- देवेश पी0बी0ए0एस0 इ0का0 हाथरस।
1500 मी0 दौड़-
प्रथम- कृष्णा शर्मा श्री अक्रूर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय-प्रेमवीर जी0एस0ए0एस0 इ0का0 हाथरस
तृतीय- देवेश पी0बी0ए0एस0 इ0का0 हाथरस।
लम्बी कूद-
प्रथम- विपिन कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय-दिनेश कुमार एस0एन0एस0बी0डी0 इण्टर कालेज, मेंडू
ऊँची कूद-
प्रथम- जयंत चैधरी सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय- लक्की श्रीमती प्रेमवती देवी इ0का0 बीछिया।
गोला फैंक-
प्रथम- जयंत चैधरी सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय-मनीष सरस्वती इ0का0 हाथरस
तृतीय-अभय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, हाथरस
भाला फैंक-
प्रथम- गोपाल पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय-बृजेश कुमार एस0एन0एस0बी0डी0 इण्टर कालेज, मेंडू
चक्का फैंक-
प्रथम- सूरज डी0आर0बी0 इण्टर कालेज, हाथरस
द्वितीय-नरेश सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, हाथरस
तारगोला फैंक-
प्रथम- विक्रम सिंह सी0एल0आर0एन0 इण्टर कालेज, हाथरस
14 वर्षीय बालक-
80 मी0 दौड़-
प्रथम- धनन्जय सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय- योगेश सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
तृतीय- विपिन आदर्श इ0का0 महो।
200 मी0 दौड़-
प्रथम- योगेश सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय- मयंक राज श्री अक्रूर इ0का0 हाथरस।
तृतीय- सनी दुबे श्रीमती प्रेमवती देवी इ0का0 बीछिया।
400 मी0 दौड़-
प्रथम- सनी दुबे श्रीमती प्रेमवती देवी इ0का0 बीछिया।
द्वितीय- मयंक राज श्री अक्रूर इ0का0 हाथरस।
तृतीय- चिराग उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
600 मी0 दौड़-
प्रथम- विपिन आदर्श इ0का0 महो।
द्वितीय- मयंक राज श्री अक्रूर इ0का0 हाथरस।
तृतीय- चिराग उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
लम्बी कूद-
प्रथम- योगेश सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय-विपिन आदर्श इ0का0 महो।
गोला फैंक-
प्रथम- धनन्जय सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
द्वितीय- चिराग उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
चक्का फैंक-
प्रथम- धनन्जय सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 हाथरस।
हाथरस तहसील के विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षकों  खेल प्रभारी- मनोज शर्मा खेल सह सचिव जितेंद्र जादौन, डॉ० शशिकांत यादव, नीरज यादव, अचलेश कुमार, होरीलाल वर्मा पुष्पेंद्र कुमार ,डॉ० राजेश सिंह, अनिल यादव, उमेश छौंकर, अनुराग तिवारी, राजू सिंह दिवाकर ,प्रियंका सिंह ,आरजू गर्ग ,नितिन शर्मा, होमेश्वर शर्मा, मुलायम सिंह ,नवनीत कुमार,राजेश कुमार, जयप्रकाश आदि ने निर्णायक की भूमिका में सराहनीय कार्य किया।
सासनी तहसील
सासनी तहसील की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में तहसील प्रतियोगिता के संयोजक डा0 दीपक जैन, प्रधानाचार्य के0एल0 जैन इंटर कॉलेज सासनी एवं श्री प्रमोद कौशिक, प्रधानाचार्य, जनता आदर्श इंटर कॉलेज रुहेरी,  ने किया! सासनी तहसील के सभी माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आकस्मिक स्थिति हेतु चिकित्सा विभाग से ऐम्बुलेंस एवं खिलाड़ियों की सुविधा हेतु नगर पंचायत सासनी द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सासनी तहसील की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे-
19 वर्षीय बालक-
100 मी0 दौड़-
प्रथम- दुर्गेश
द्वितीय-मनोज
तृतीय-निखिल
200 मी0 दौड़-
प्रथम- लक्ष्मण
द्वितीय- यश
तृतीय- सन्नी
400 मी0 दौड़-
प्रथम- रजत
द्वितीय-दुर्गेश
तृतीय-शैलेश
800 मी0 दौड़-
प्रथम- भरत शर्मा
द्वितीय-निखिल
1500 मी0 दौड़-
प्रथम- अजय
द्वितीय-सौरभ
3000 मी0 दौड़-
प्रथम- अजय कुमार
द्वितीय-रजत शर्मा
तृतीय-सौरव पाठक
लम्बी कूद-
प्रथम- प्रिंस
द्वितीय-शिशुपाल
17 वर्षीय बालक-
100 मी0 दौड़-
प्रथम- प्रिंस
द्वितीय-अफनान
तृतीय-प्रशांत
200 मी0 दौड़-
प्रथम- तनिष्क
द्वितीय-अंकुश
तृतीय-अफनान
400 मी0 दौड़-
प्रथम- अंकुश
द्वितीय-सचिन
तृतीय-सुमित
800 मी0 दौड़-
प्रथम- विवेक
द्वितीय-विश्वजीत
तृतीय-सचिन
1500 मी0 दौड़-
प्रथम- विवेक
द्वितीय-विश्वजीत
तृतीय-आदिल
1500 मी0 दौड़-
प्रथम- विवेक
द्वितीय-विश्वजीत
तृतीय-आदिल
लम्बी कूद-
प्रथम- कृष्णा
द्वितीय-राशिद
ऊँची कूद-
प्रथम-
द्वितीय-
तृतीय-
गोला फैंक-
प्रथम- रोहित
द्वितीय-आदिल
तृतीय-कृष्णकांत
भाला फैंक-
प्रथम- गौरव कुमार
द्वितीय-प्रिंस
तृतीय-कृष्णा
चक्का फैंक-
प्रथम- रोहित
द्वितीय-आदिल
तृतीय-कृष्णकांत
तारगोला फैंक-
प्रथम- रोहित
द्वितीय-दीपक
14 वर्षीय बालक-
80 मी0 दौड़-
प्रथम- अनीस
द्वितीय-विनीत
तृतीय-पंकज
200 मी0 दौड़-
प्रथम- विनीत
द्वितीय-शुशांक
तृतीय-सागर
400 मी0 दौड़-
प्रथम- नवनीश
द्वितीय-अंश
तृतीय-पे्रम
600 मी0 दौड़-
प्रथम- अमन पारासर
द्वितीय-सचिन
लम्बी कूद-
प्रथम- सचिन
द्वितीय-शुशांक
गोला फैंक-
प्रथम- अरुण
द्वितीय-पंकज
चक्का फैंक-
प्रथम- अरुण
द्वितीय-पंकज
सासनी तहसील के विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षक/खेल प्रभारी- सर्व श्री दुष्यंत देशववाल, संजीव कुमार, संजय सेंगर, भानु प्रताप ंिसह, देवेन्द्र शास्त्री, सुरेश भारती, सचिन शर्मा, उपवन गुप्ता, राकेश कुमार, ललित चैधरी आदि ने निर्णायक की भूमिका में सराहनीय कार्य किया।
सिकन्द्राराऊ तहसील
सिकन्द्राराऊ तहसील की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में तहसील प्रतियोगिता के संयोजक श्रीमती मीनाक्षी पुंढ़ीर, प्रधानाचार्या आर्य कन्या इंटर कॉलेज सिकन्द्रराराऊ एवं डा0 नरेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य, जी0एस0 हिंदू इण्टर कॉलेज, सिकन्द्राराऊ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवन कर किया! इस अवसर पर आर्य कन्या की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। सिकन्द्राराऊ तहसील के सभी माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आकस्मिक स्थिति हेतु चिकित्सा विभाग से ऐम्बुलेंस एवं खिलाड़ियों की सुविधा हेतु नगर पालिका सिकन्द्राराऊ द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सिकन्द्राराऊ तहसील की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे-
19 वर्षीय बालक वर्ग
100 मीटर
दीपक कुमार प्रथम
प्रशांत द्वितीय
रामकृष्ण यादव तृतीय
400 मीटर
प्रशांत प्रथम
मनोज कुमार द्वितीय
सनी कुमार तृतीय
1500 मीटर दौड़
राहुल कुमार प्रथम
अभिषेक द्वितीय
अंगद प्रताप तृतीय
भाला फेंक
जितेंद्र प्रथम
गुलशन द्वितीय
निखिल कुमार तृतीय
17 वर्षीय बालक वर्ग
100 मीटर
टिंकू प्रथम
नितेश कुमार द्वितीय
रमन कुमार तृतीय
1500 मीटर दौड़
मनीष कुमार प्रथम,
प्रशांत कुमार द्वितीय
शैलेंद्र कुमार तृतीय
14 वर्षीय बालक वर्ग
80 मी दौड़
रवि कुमार प्रथम
मयंक द्वितीय
शिवकांत तृतीय
स्थान पर रहे 19 वर्षीय स्थान पर है।
सिकन्द्राराऊ तहसील के विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षक/खेल प्रभारी- सर्व श्री प्रमोद कुमार, जहाँगीर हाशमी, मुकेश रावत, वेंकट सेनी, मानवेन्द्र सिंह, आवेश कुमार, मनोज कुमार राजौरिया, मिथुन कुमार, राजेश कुमार पटेल, देवांश कौशिक, विनोद कुमार, धर्मेन्द्र पाल ंिसह, गौरव राणा ने निर्णायक की भूमिका में सराहनीय कार्य किया!
सादाबाद तहसील
सादाबाद तहसील की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में तहसील प्रतियोगिता के संयोजक श्री अखिलेश चन्द्र यादव, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज सहपऊ एवं डा0 समीर कृष्ण, प्रधानाचार्य, एलबीएस इण्टर कॉलेज, जलेसर रोड़ के संयोजन में ग्राम प्रधान मकनपुर एवं थाना प्रभारी व उप निरीक्षक कोतवाली सहपऊ ने तहसील स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर किया। सादाबद तहसील के सभी माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आकस्मिक स्थिति हेतु चिकित्सा विभाग से ऐम्बुलेंस एवं खिलाड़ियों की सुविधा हेतु आयोजकों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई।
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सादाबाद तहसील की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे-
19 वर्षीय बालक-
100 मी0 दौड़-
प्रथम- मंजीत
द्वितीय- उद्धव सिंह
तृतीय-सौरव
200 मी0 दौड़- मानवेन्द्र कुमार
प्रथम- संकित
द्वितीय- कृष्ण कुमार
17 वर्षीय बालक-
100 मी0 दौड़-
प्रथम- नवीन
द्वितीय-मोहित
तृतीय- अंकुश
1500 मी0 दौड़-
प्रथम- सुमित कुमार
द्वितीय- ओमवीर
तृतीय- शिवम
सादाबाद तहसील के विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षक/खेल प्रभारी- सर्व श्री सत्यपाल सिंह, सत्यनारायण यादव, संतोष कुमार, अजय कुमार, अजय सिंह, लालाराम, आदि ने निर्णायक की भूमिका में सराहनीय कार्य किया। यह जानकारी जिला खेल सचिव माध्यमिक शिक्षा अतुल कुमार वर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page