Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 सितम्बर । उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने पंडित दिन दयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल कार्यक्रम की जानकारी दी।

सीनियर पुरुष वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता:

  • जिला स्तरीय चयन/ट्रायल: 23 सितम्बर, प्रातः 11 बजे

  • मण्डल चयन/ट्रायल: 24 सितम्बर, प्रातः 11 बजे

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता: 27 से 29 सितम्बर, गोरखपुर

  • भार वर्ग (फ्री स्टाइल/ग्रीको रोमन): 41, 45, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और 110 किग्रा

  • आयु वर्ग: 2008-2009 (16-17 वर्ष), 2010 (15 वर्ष) के खिलाड़ी माता-पिता और चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं।

समन्वय सब-जूनियर बालक वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता:

  • जिला स्तरीय चयन/ट्रायल: 25 सितम्बर, प्रातः 11 बजे

  • मण्डल चयन/ट्रायल: 26 सितम्बर, प्रातः 11 बजे

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता: 4 से 8 अक्टूबर, आगरा

सीनियर पुरुष/महिला वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता:

  • जिला स्तरीय चयन/ट्रायल: 25 सितम्बर, प्रातः 11 बजे

  • मण्डल चयन/ट्रायल: 26 सितम्बर, प्रातः 11 बजे

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता: 29 से 30 सितम्बर, बरेली

सीनियर पुरुष/महिला वर्ग टेबल-टेनिस प्रतियोगिता:

  • जिला स्तरीय चयन/ट्रायल: 29 सितम्बर, प्रातः 11 बजे

  • मण्डल चयन/ट्रायल: 30 सितम्बर, प्रातः 11 बजे

  • प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता: 8 से 10 अक्टूबर, बरेली

उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने सभी प्रतिभागियों से अपने प्रमाण-पत्रों और चिकित्सकीय दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page